जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
उत्तर बस्तर कांकेर। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को आज ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.एल. कटकवार ने जिला प्रशासन एवं न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समर्पित होकर कार्य करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ ली गई। इस अवसर पर कलेक्टर के.एल. चौहान, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश विजय कुमार मिंज, अपर सत्र न्यायाधीश एफ. टी. सी. प्रशांत कुमार शिवहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सुश्री चित्रलेखा सोनवानी, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक आकांक्षा ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमृता दिनेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।