November 27, 2020
जिला न्यायालय टीकमगढ़ में मनाया गया संविधान दिवस
File Photoटीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि आज दिनांक 26.11.2020 को जिला न्यायालय टीकमगढ़ (विधिक सेवा प्राधिकरण) में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में संविधान दिवस मनाया गया, जिसमें सचिव विधिक सहायता द्वारा संविधान की उद्देशिका का महत्व बताया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना/उद्देशिका की शपथ ‘’हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।’’ जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया। उक्त संविधान दिवस समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला अभियोजन कार्यालय से जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्त सहायक जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।
ReplyForward
|