February 25, 2020
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
बिलासपुर. जिला पंचायत कार्यालय में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के पूर्व श्री चौहान की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई और फिर अध्यक्ष के कक्ष में अपना स्थान ग्रहण किया। यहां उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्री अरुण सिंह चौहान के द्वारा सोमवार को विधिवत शपथ ग्रहण कर लिया गया था।इस मौके पर नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्री रामशरण यादव जिला पंचायत के अनेक सदस्य अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में कांग्रेश के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। कांग्रेस संगठन की ओर से श्री विजय केसरवानी, श्री नरेंद्र बोलर, प्रमोद नायक राजेश शुक्ला समेत गांव गांव से आए पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।