जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र प्रदान किया
बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत बिलासपुर जिले में तृतीय चरण के निर्वाचन में कोटा और तखतपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हेतु सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग ने निर्वाचित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 कोटा की श्रीमती मनीता कुमारी भानु, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-16 कोटा के श्री आनंद सिंह मरावी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-17 कोटा के श्री अरूण सिंह चैहान को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-6 तखतपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7 तखतपुर की ममता धनंजय क्षत्री, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 तखतपुर की श्रीमती मीनू सुमंत यादव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 तखतपुर के श्री घनश्याम कौशिक को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार गुप्ता डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती अंशिका पाण्डेय सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।