जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न


बिलासपुर. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतर्गत निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों मंे से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये  सम्मिलन आयोजित किया गया। अध्यक्ष पद पर श्री अरूण चैहान (कांग्रेस) और उपाध्यक्ष पद के लिये श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम निर्वाचित घोषित की गई। जिला पंचायत बिलासपुर के सभाकक्ष में आयोजित सम्मिलन में पीठासीन अधिकारी के रूप में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.सी.साहू ने आज सुबह 11 बजे अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया। जिला पंचायत बिलासपुर के अनारक्षित अध्यक्ष पद के लिये दो अभ्यर्थियांे ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जो संवीक्षा के दौरान सही पाये गये। मतदान में जिला पंचायत के सभी 22 सदस्यांे ने भाग लिया। मतगणना पश्चात श्री अरूण चैहान को 17 मत और श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल्य को 4 मत मिले तथा 1 मत निरस्त किया गया। पीठासीन अधिकारी ने जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित श्री अरूण चैहान को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन किया गया। यह पद आरक्षित था। जिसमें श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई। पीठासीन अधिकारी ने इन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर सहायक पीठासीन अधिकारी श्रीमती अंशिका पाण्डेय और निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री शुक्ला उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!