September 10, 2020
जिला पंचायत सीईओ ने दिव्यांगजनों को प्रदाय किया मोटराईज्ड ट्रायसायकल
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है। शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांग व्यक्तियों को उनके आवागमन की सुविधा के लिए ट्रायसायकल प्रदान करने की योजना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरीश एस0 द्वारा 04 दिव्यांगों को जिला पंचायत कार्यालय बलरामपुर में ट्रायसायकल वितरित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवेदन प्राप्त होने पर उप संचालक समाज कल्याण को तत्काल कार्यवाही कर दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल वितरित करने के निर्देश दिये थे। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम स्याही के बेचन राम एवं ग्राम कुंदी निवासी देवनारायण, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम विश्रामपुर के वाजुदीन अंसारी, बलरामपुर के ग्राम भनौरा निवासी बसंत कुमार एक्का को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। सभी दिव्यांगजनों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रायसायकल मिलने से अब आने-जाने की समस्या दूर हो गई है तथा अन्य व्यक्तियों पर निर्भरता कम होने से हम अपना काम आसानी से कर पाएंगे।