जिला शहर कांग्रेस कमेटी 2 अक्टूबर को करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

File Photo

बिलासपुर.  ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर की जयंती के अवसर पर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक गांधी जी की प्रतिमा ( गांधी चौक जूना बिलासपुर ) के सामने एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन की जाएगी । शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन कृषि बिल पारित कर देश के अन्नदाताओं को समाप्त करने की साजिश की है. इस कानून से जमाखोरी,कालाबाज़ारी को बढ़ावा मिलेगा.  जिसका लाभ मोदी के चंद उद्योगपति मित्र उठाएंगे. उस काला कानून में समर्थन मूल्य को समाप्त किया जा रहा है.

मंडी व्यवस्था समाप्त की जा रही है ,कृषि उत्पाद को आवश्यक वस्तु अधिनियम से बाहर रखा गया है. केंद्र की मोदी सरकार अपने चिरपरिचित वादे के विपरीत उद्देश्य को लेकर काम कर रही है. इस कानून से देश मे किसान शब्द मिट जाएगा.   केवल मजदूर और कामगार . केंद्र के बदनीयत को भांपते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 02 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है. जो पूरे एक माह तक चलेगा. धरना में विधायक,महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ,प्रदेश पदाधिकारी,पार्षद गण ,निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,शहर कांग्रेस कमेटी ,चारो ब्लाक कमेटी के पदाधिकार,सेवादल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एन एस यू आई ,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,आई टी सेल ,सभी मोर्चा,अनुषांगिक संगठन,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!