जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में 105वां वार्षिक आमसभा आयोजित

बिलासपुर. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 105वीं वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक प्रार्थना सभा गृह, मुख्य अभियन्ता जल संसाधन विभाग कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास बिलासपुर में 23 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गयी। बैठक में बैंक के डाॅ. एस.के.अलंग, प्राधिकृत अधिकारी/कलेक्टर जिला बिलासपुर, श्री सुनील तिवारी, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें, श्रीमती मंजू महेन्द्र पाण्डेय, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, सुश्री शोभना तिवारी, जिला विपणन अधिकारी एवं आमसभा के सचिव के रूप में श्रीकांत चंद्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित हुये। आमसभा में बैंक अंतर्गत 04 जिले बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली एवं जांजगीर-चांपा के 53 शाखाआंे से संबंद्व 439 साख सहकारी समितियों को बैठक में उपस्थित हेतु सूचना पत्र जारी किया गया था। बैठक हेतु कोरम पूर्ण होने के पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी/सचिव के द्वारा बैंक के वर्ष 2018-19 का प्रतिवेदन उपस्थित सम्मानीय सदस्यांे के समक्ष पढ़ा गया। जिसके पश्चात डाॅ. एस.के.अलंग प्राधिकृत अधिकारी/कलेक्टर जिला बिलासपुर के द्वारा अध्यक्षीय संबोधन किया गया। संबोधन में कलेक्टर द्वारा यह बताया गया कि श्री रविन्द्रनाथ टेगौर को नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था। उनके द्वारा भी अपनी राशि सहकारिता में लगाई गई थी। बैंक की 105 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी गई तथा धीरे-धीरे बैंक विकास के विभिन्न सौपान में बढ़ रहा है।

जाने-अनजाने सभी लोग किसी न किसी रूप सहकारिता से जुड़े होते है। सहकारी बैंक दिव्यांग लोगो के लिये भी सहज हो इस दिशा में आवश्यक कार्य किये जाने की आवश्यकता है। इसके पश्चात बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये वार्षिक कार्यक्रम, आय-व्यय बजट (पत्रक) को प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2018-19 के वित्तीय पत्रक, विभिन्न मदों में लाभ का बंटवारा कर्मचारियों की उपादान की सीमा 10 लाख रूपये से 20 लाख रूपये किये जाने एवं बैंक कर्मचारियों को 01.07.2018 से प्रदान किये गये मंहगाई सूचकांक वेतनमान दिये जाने की पुष्टि एवं अनुपूरक बजट के संबंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक के द्वारा कई वर्षो के पश्चात अंशधारियों को लाभ में से लाभांश 1 प्रतिशत कुल राशि रूपये 88,62,801.00 वितरण किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । जिसमें साख सहकारी समिति शिवरीनारायण को समस्त 439 सहकारी समितियों में सबसे अधिक सार्वधिक लाभांश राशि रूपये 65800.00 प्राप्त होना है। जिसे उपस्थित प्रतिनिधि सदस्यों के द्वारा समस्त निर्णय हेतु प्रस्तुत विषयों को अनुमोदित किया गया। कार्यक्रम में बैंक के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत जायसवाल के द्वारा आभार किया गया। जिसके पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।