जिले के वरिष्ठ जनों और विभिन्न संगठनों ने हवाई सुविधा प्रांरम्भ होने की सम्भावना पर हर्ष जताया
बिलासपुर. हवाई सुविधा के लिये बिलासपुर के राघवेन्द्र राव सभा भवन में चलाये जा रहे अखण्ड धरने का आज 225वां दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति को बिलासपुर शहर के समस्त संगठनों एवं समस्त व्यापारिक, सामाजिक, संगठनों का समर्थन लगातार मिल रहा है। इससे यह मालूम पड़ता है कि हवाई सुविधा बिलासपुर के हर वर्ग के लिये कितनी आवश्यक सुविधा है। अब ये सुविधा न होकर आवश्यकता है बिलासपुर शहर के लिये।
गौरतलब है कि कल बिलासपुर आकर फ्लाई बिंग एयरलाईंस जिसके पास इस साल के अन्त तक 9 एटीआर 600 (72 सीटर) विमान हासिल होने वाले है और जिनके द्वारा 13 जनवरी से रायपुर इन्दौर उड़ान प्रारंम्भ की जा रही है, के द्वारा बिलासपुर से महानगरों तक उड़ान प्रारंम्भ करने की घोषणा का पूरे जिले और क्षेत्र में स्वागत किया जा रहा है। फ्लाई बिग एयरलाईन के द्वारा दिल्ली से बिलासपुर और बिलासपुर से जबलपुर होकर अहमदाबाद रूट पर वापसी के साथ फ्लाईट चालू करने में रूचि दिखाई गई है। इसके अलावा भी वे बिलासपुर के हैदराबाद-कोलकात-बनारस आदि शहरों से भी जोड़ना चाहते है। उनकी इस घोषणा का विभिन्न संगठनों और प्रबुद्धजनों ने संघर्ष समिति के विभिन्न कार्यकर्ताओं को फोन कर स्वागत और बधाई दी है।
अखण्ड धरना के 225वें दिन सभा को संबोधित करते हुए लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डे का चालू होना बिलासपुर ही नहीं मुंगेली, जीपीएम, जांजगीर चाम्पा और कोरबा अर्थात् अविभाजित बिलासपुर जिले के विकास के लिये वरदान साबित होगा। इस जिले में वर्तमान आबादी लगभग 80 लाख है और सभी को रायपुर के मुकाबले बहुत नजदीक हवाई सुविधा मिलेगी। अखण्ड धरना में समिति के निम्नलिखित सदस्य शामिल हुए अशोक भण्डारी, सुदीप श्रीवास्व, भुट्टो राज, देवेंन्द्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, केशव गोरख, मनोज श्रीवास राघवेन्द्र सिंह, सुशांत शुक्ला, गोपाल दुबे, ब्रम्हदेव सिंह, नरेश यादव, रणजीत सिंह, शिव मुदलियार, कमल सिंह, नवीन वर्मा आदि सदस्य शामिल हुए।