जिले के 29 हजार 708 किसानों को 84 करोड़ 63 लाख रूपये का अल्पकालीन कृष ऋण वितरित

बिलासपुर. बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में 29 हजार 708 किसानों को 84 करोड़ 63 लाख रूपये का अल्पकालीन कृषि ऋण 22 जुलाई तक वितरित किया गया है। इसमें 63 करोड़ 27 लाख 62 हजार रूपये का ऋण नगद के रूप में तथा 21 करोड़ 35 लाख 29 हजार रूपये खाद, बीज के रूप में ऋण दिया गया है। ऋण का वितरण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के विभिन्न शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में गत वर्ष खरीफ सीजन में 138 करोड़ का अल्पकालीन ऋण किसानों को वितरित करने का लक्ष्य था। इस खरीफ सीजन में बैंक के 16 शाखाओं के माध्यम से किसानों को 150 करोड़ रूपये का ऋण वितरण करने का लक्ष्य है। जिसमें 90 करोड़ का नगद और 60 करोड़ रूपये के खाद, बीज अल्पकालीन ऋण के रूप में किसानांे को उपलब्ध कराया जायेगा। विगत 1 अप्रैल से ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अब तक निर्धारित लक्ष्य का 56 प्रतिशत ऋण वितरण किया जा चुका है।