जिले में अब तक 1824 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध भंडारण, परिवहन के विरूद्ध सघन कार्यवाही जारी है। जिले मंे खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अब तक 1824 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया और अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे 16 वाहन को भी जब्त किया गया। अवैध धान के 62 प्रकरण दर्ज किये गये हैं। कोचियों पर निरंतर कार्यवाही जारी है। जिला खाद्य नियंत्रक ने बताया कि पेण्ड्रारोड अनुविभाग में मंडी अधिनियम के तहत आज दो प्रकरण दर्ज किये गये और 125 बोरा धान जब्त किया गया। वहीं अवैध धान परिवहन करते हुए मस्तूरी में 100 बोरी अवैध धान सहित वाहन को जब्त किया गया और थाना पचपेड़ी के सुपुर्द किया गया। सीपत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़ी के फुटकर अनुज्ञप्ति धारी से 18 क्विंटल और ग्राम धनिया मंे 12 क्विंटल धान का मंडी अधिनियम के तहत 5 गुना कर वसूली की कार्यवाही की गई।