जिले में कोरोना की दस्तक, 5 नये पॉजिटिव केस मिले

बिलासपुर. श्रमिकों के प्रदेश वापसी के साथ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। आज देर शाम बिलासपुर जिले में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें चार तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं तो और एक मरीज मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है। ये सभी बाहर से लौटे श्रमिक हैं, जो क्वारन्टीन सेंटर में थे, इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो आज पॉजिटिव आया है,इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 56 पहुंच गई है।बता दें, छत्तीसगढ़ में आज 13 नए कोरोना मरीज मिले। आज सुबह राजनांदगांव में 1, दोपहर को सरगुजा जिले में 1, रायगढ़ जिले में 3, बालोद जिले में 2 एवं बलौदाबाजार में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। देर शाम बिलासपुर के तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्र से 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी है

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 115 115 केस में से दुर्ग 10, राजनांदगांव 6, बालोद 13, कवर्धा 8, रायपुर 7, बलौदाबाजार 8, महासमुंद 1, बिलासपुर 6, रायगढ़ 5, कोरबा 29, जांजगीर चाम्पा 11, मुंगेली 1, सरगुजा 2, कोरिया 1, सूरजपुर 7, केस आए सामने… 56 एक्टिव मरीज

56 एक्टिव मरीजों में से बिलासपुर के 5, राजनांदगांव 5, बालोद 13, कवर्धा 2, बलौदाबाजार 8, गरियाबंद 1, रायगढ़ 5, कोरबा 1, जांजगीर चाम्पा 11, मुंगेली 1, सरगुजा 2, कोरिया 1, सूरजपुर 1 का इलाज जारी है। 59 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके है घर 59 स्वस्थ्य मरीजों में से दुर्ग से 10, राजनांदगांव 1, कवर्धा 6, रायपुर 7, बिलासपुर 1, कोरबा 28, सूरजपुर 6, मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!