जिले में कोरोना से तीन की मौत, 72 कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

बिलासपुर. जिले में कोरोना से तीन की मौत हो गई,वही जिले से आज 72 नए कोरोना संक्रमित मिले है।जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।जिले में आज एक साथ तीन मौत हो जाने से व एकसाथ 72 मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।वही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है।
दयालबंद निवासी एक 62 वर्षीय वृद्धा को कल शाम कोविड अस्पताल ले जाया गया था।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।वही मस्तूरी से एक 50 वर्ष के अधेड़ को उपचार के लिए सिम्स लाया जा रहा था।जहाँ रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।जिसकी कोरोना जांच की गई।जिसमें मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।सिम्स में उपचार के दौरान एक हिर्री की महिला की मौत हो गई।जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।जिले में आज एक साथ तीन पॉजिटिव की मौत से हड़कंप मच गया है।जिले में आज 72 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।जिसमे बिलासपुर शहर से 49,बिल्हा 15,कोटा 5,मस्तूरी से 3 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया में लगे हुए हैं।जिले में आज एकसाथ 72 कोरोना मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फुले हुए हैं।