जिले में हाईस्कूल परीक्षा में 82.41 तथा हायर सेकेण्डरी में 78.56 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए जिले का प्रदर्शन 2019 की तुलना में काफी बेहतर रहा। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा घोषित हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के टाॅप-10 सूची में जिले के विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया है।

राजपुर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् प्रशांत तिवारी ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य के प्रवीण्य सूची में 9वां स्थान तथा नेशनल पब्लिक स्कूल वाड्रफनगर में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् नितेश कुमार चन्द्रा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में 10वां स्थान बनाया है। हाईस्कूल परीक्षा परिणामों के अनुसार जिले के 82.41 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये, जिनमें 82.25 प्रतिशत बालिकाएं तथा 82.60 प्रतिशत बालक शामिल हैं। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 78.56 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये, जिनमें 79.58 प्रतिशत बालिकाएं एवं 77.51 बालक शामिल हैं। जिले में कक्षा 10वीं के 10 हजार 83 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिनमें से 10060 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। 3 हजार 266 प्रथम, 4 हजार 588 द्वितीय तथा 437 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये। इसी प्रकार कक्षा 12वीं के 6 हजार 409 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 6 हजार 381 उत्तीर्ण घोषित किये गये। 1 हजार 244 प्रथम, 3 हजार 452 द्वितीय एवं 317 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुये।

कलेक्टर  श्याम धावड़े ने प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों सहित प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है, यह उनके तथा शिक्षकों के साल भर की मेहनत का आंकलन है। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी वर्ष भर मेहनत करते हैं, जिनमें से कई विद्यार्थी अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त कर पाते, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। केवल प्रतिशत से ही विद्यार्थियों के क्षमता का आंकलन नहीं किया जा सकता है। विद्यार्थी रूचि के अनुसार क्षेत्र का चयन कर पूरी लगन के साथ मेहनत करें। सफलता-असफलता के बारे में न सोचते हुए मेहनत पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत् परिश्रम करने का संदेश दिया। कलेक्टर ने वर्तमान में सत्र में परीक्षा परिणामों को दृष्टिगत् रखते हुए योजना बद्ध तरीके से अध्ययन एवं स्कूलों के संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की है कि आने वाले सत्र में इससे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!