October 13, 2020
जिले में 142 कोरोना संक्रमित मिले, कोविड अस्पताल में 2 की मौत,8 डिस्चार्ज हुए

बिलासपुर. जिले में 142 कोरोना संक्रमित मिले है,वही कोविड अस्पताल में 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।कोविड अस्पताल में भर्ती 8 मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बिलासपुर शहरी क्षेत्र से 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में से मस्तूरी से 26 तखतपुर से 7 बिल्हा से 16 कोटा से 2 तो वही बेमेतरा से 1 मरीज़ शामिल है।आज मिले नए संक्रमित मरीज तार बहार कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, चित्रकूट आइसोलेशन सेंटर, अमेरी रोड, जरहाभाटा ,सरजू बगीचा, कोनी, छतौना ,चाटीडीह, इंदिरा कॉलोनी, विनोबा नगर ,सरकंडा, अशोक नगर, खमतराई ,एनटीपीसी सीपत ,शिवम विहार ,चिल्हाटी ,कपिल नगर, नूतन चौक, शांति नगर ,टिकरापारा, जेल लाइन, सीआरपीएफ भरनी, देवनंदन नगर ,तिफरा ,आरके नगर ,यदुनंदन नगर, हाई कोर्ट, आदि इलाकों से मिले हैं।