
file Photo
बिलासपुर. जिले में आज 148 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमे 114 शहरी क्षेत्र तो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के बताए जा रहे है,मुख्य बात है कि आज मिले पॉजिटिव में अपोलो के सीनियर डॉक्टर व पुलिस कर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है, जिसके बाद खलबली मच गई है, पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है, इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्टिंग कर उन्हें क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज अब तक 148 नए मामले मिले है जिनमे 114 शहरी व 23 बिल्हा,02 कोटा,03 तखतपुर,02 बोदरी,01 मस्तूरी व 03 अन्य शामिल है,बताया जा रहा है कि मरीजों में अपोलो के सीनियर डॉक्टर पुलिस कर्मी समेत आरटीएस कॉलोनी, गणेश नगर, रेलवे कॉलोनी, लोको कॉलोनी, टिकरापारा, कुदुदंड, सिरगिट्टी, तिफरा, यदुनंदन नगर, आर्या कॉलोनी, विजयापुरम कॉलोनी, मोपका चौक, कपिल नगर, अलका एवेन्यू, सिंधी कॉलोनी, संस्कृति कॉलोनी, व्यापार विहार, तेलीपारा, क्लस्टर कॉलोनी, जूना बिलासपुर, अशोक विहार, पुराना सरकंडा, राजकिशोर नगर, उसलापुर, श्याम नगर लिंगियाडीह, खमतराई, तारबाहर, तोरवा, हेमू नगर, नूतन कॉलोनी, नेचर सिटी, अभिलाषा परिसर, जबड़ापारा, 27 खोली, पुलिस लाइन, दयालबंद, तालापारा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अन्य मिले हैं। वही जिले में अब तक 03 कि मौत हुई है ,जिनमे घुरु अमेरी निवासी 49 साल के पुरुष, चिंगराजपारा निवासी 72 वर्षीय पुरुष व अकलतरा निवासी 57 वर्ष की महिला की मौत हुई है।