जिले में 252 कोरोना पॉजिटिव,16 मरीज डिस्चार्ज, 338 संदेहियों के सैंपल लिए गए

बिलासपुर. बिलासपुर में 252पाए गए पॉजिटिव मरीज शहर के विभिन्न मोहल्लों में मिले हैं।जिसमें कुदुदंड, विद्यानगर, विजया रेसिडेंसी, हेमू नगर, विद्यानगर, न्यू सरकंडा, देवांगन मोहल्ला, जबड़ा पारा, सिम्स बॉयज हॉस्टल ,सिम्स गर्ल्स हॉस्टल, राधिका विहार, आसमा सिटी ,भारती नगर , शांति नगर, आशीर्वाद वैली, सदर बाजार, सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास, रामा लाइफ सिटी, मगरपारा चौक, नेहरू नगर, तेलीपारा, पुलिस लाइन ,आर्य कॉलोनी, तिफरा ,महाराणा प्रताप चौक, नेहरू नगर ,मंदिर चौक, परिजात एक्सटेंशन, मध्य नगरी, जगमल चौक, साकेत अपार्टमेंट ,कस्तूरबा नगर, जूनी लाइन, अशोक नगर ,व्यापार बिहार ,अपोलो हॉस्पिटल, वैशाली नगर वेयर हाउस रोड सागर होम्स ,विनोबा नगर, चिंगराजपारा, हेड पोस्ट ऑफिस, चंद्रा पार्क, जरहाभाटा से पाए गए हैं .बिलासपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2812 है अब तक बिलासपुर से 1633 लोग ठीक हो चुके हैं.