जिले में 41 कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग मरीजों को भर्ती कराने कर रहा मशक्कत

बिलासपुर.कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में बिलासपुर संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, यहां हर रोज़ नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बिलासपुर जिले में एक बार फिर 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जानकारी के मुताबिक नए मरीजों में मस्तूरी और बिल्हा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं, तो वही NTPC टाउनशिप में भी 8 संक्रमित, 4 डॉक्टर भी संक्रमित हुए हैं, साथ ही सीपत क्षेत्र के सोंठी से , हिंडाडीह से 3, एनटीपीसी डॉक्टर और कमर्चारी मिलाकर 8, गुड़ी 1, मस्तूरी 5, खांडा 3, कछार 1 मरीज शामिल हैं।

बिलासपुर जिले में आज मिले कोरोना मरीजों में मस्तूरी ब्लॉक के कुल 22 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे कछार,सोंठी और सीपत के रहवासी शामिल है। इसी तरह बिल्हा ब्लॉक के 19 नए मरीज भी कोरोना के चपेट में आए है। इसके साथ बिलासपुर के सरकंडा से एक नायब तहसीलदार भी कोरोना संक्रमित हुआ है। बुधवार देर रात आए नए मामलों के 28 पुरुष तो 13 महिला शामिल है। जिनमे सबसे कम उम्र 11 वर्षीय लड़की सहित 12 वर्ष का लड़का शामिल है। इसके अलावा बाकि मरीजो की उम्र 12 से 57 साल तक के बीच की बताई जा रही है। ताज्जुब की बात ये है, कि बुधवार को सीपत क्षेत्र से आए मरीजो में सर्वधिक मरीजो की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नही है। यानी कि ये सभी किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुए है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!