जिले में 5 कोरोना संक्रमित, तीन शहरी क्षेत्र से तो 2 बिल्हा से पॉजिटिव मिले

बिलासपुर.बिलासपुर में कोरोना मरीजो के मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। शनिवार को जंहा 62 नए कोरोना के मामले आए थे वही अब रविवार को 5नए पॉजिटिव मरीज जिले से मिले है। जिसमे 4 मेल और 1 फीमेल शामिल है। जिन्हें बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा ब्लाक समेत हाईकोर्ट परिसर में कार्यरत्त तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनकी उम्र 42,44 और 47 वर्ष है। जो सकरी,नेहरूनगर, देवरीडीह में रहते है।इसके अलावा बिल्हा ब्लॉक से भी एक कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। बताया जा रहा है, इनमे एक गार्ड, एक पीएसओ और एक सफाईकर्मी है जो कि पूर्व में हाईकोर्ट परिसर के ऑफिस में पॉजिटिव आए मरीजो के संपर्क में थे।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित पाए गए पीएसओ सकरी बटालियन से है।जिनकी संदेह के आधार पर आरटीपीसीआर सैम्पलिंग ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत तिफरा के आशीर्वाद वैली में रहने वाली 38 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो पूर्व में संक्रमित अपने 41 वर्षीय पति के संपर्क में आकर संक्रमित हुए है। बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी के ओझा परिवार के संक्रमित ठेकेदार के भाई जो कि ओप्पो मोबाइल कंपनी में काम करता था। वह भी अपने ही भाई के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ था। जिसकी रिपोर्ट 16 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। मालूम हो इससे पहले रविवार को 38 वर्षीय पॉजिटिव महिला का एक बच्चा पहले ही पॉजिटिव आ चुका है। इस बीच राहत की बात यह है। कि रायपुर कोविड हॉस्पिटल से 4 और बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीजो का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब इन मरीजो को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 442 तक पहुँच चूंकि है। जिनमे से 271 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है। जबकि अब भी 172 एक्टिव मरीज जिले में है जिनका इलाज बिलासपुर और रायपुर कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!