जीनत का जबड़ा तोड़ने से लेकर राजकपूर के लिए दीवानगी तक, पढ़ें संजय खान की 10 अनसुनी बातें


नई दिल्ली. अपने खास अंदाज और अदाकारी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले संजय खान (Sanjay Khan) का आज (3 जनवरी) का जन्मदिन है. संजय ने बॉलीवुड में ‘हकीकत’ फिल्म से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘दस लाख’, ‘एक फूल दो माली’,  ‘इंतकाम’, ‘धुंध’, ‘मेला’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन टीवी शो ‘टीपू सुल्तान’ ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था. लोग उन्हें संजय खान नहीं ‘टीपू सुल्तान’ के नाम से पुकारने लगे थे.

1.संजय खान के भाई फिरोज खान भी एक फेमस एक्टर थे, जिन्होंने एक्टिंग के अलावा ‘धर्मात्मा’ और ‘कुर्बानी’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था.
2.12 साल की उम्र में संजय खान ने राजकपूर की ‘आवारा’ देखी थी.  इसी के बाद उन्होंने ये सोच लिया था कि वह एक्टिंग में करियर बनाएंगे.
3. ‘आवारा’ फिल्म थियेटर में देखने के बाद संजय खान जिद करने लगे थे कि मुझे परदे के पीछे ले चलो मुझे राजकपूर से मिलना है. वह काफी दुखी हो गए थे, जब उन्हें बताया गया कि परदे के पीछे राजकपूर नहीं हैं. वह ‘आवारा’ के गाने सुनकर पागल से हो जाते थे. राजकपूर के फैन संजय खान ने उन्हें लेकर फिल्म भी बनाई थी ‘अब्दुल्लाह’. इस पूरी घटना का जिक्र खुद संजय खान ने एक इटरव्यू में किया था.

4.जब वह राजकपूर से आरके स्टूडियो में मिलने पहुंचे तो उन्हें भांग पिला दी गई. उन्हें लगा वो शरबत है. उसके बाद वह पूरा दिन भांग के नशे में अपनी लाल स्पोर्ट्स कार ढूंढते रहे. उसके बाद उन्होंने कभी भांग नहीं पी.
5.संजय खान की पत्नी जरीन खान 60 के दशक की मशहूर मॉडल रह चुकी हैं. उनकी 3 बेटियां और 1 बेटे हैं.
6.संजय के बेटी सुजैन खान ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन से शादी की थी. अब वह तलाक लेकर अपने दोनों बेटों की परवरिश कर रही हैं तो वहीं बेटे जाएद खान ने बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
7. जीनत अमान और संजय खान के रिश्ते ने एक समय खूब सूर्खियां बटोरी थीं. कहा जाता है कि पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता संजय खान ने जीनत से गुपचुप शादी कर ली थी. दोनों के बीच रिश्ता ‘अब्दुल्लाह’ के सेट पर बढ़ा.दोनों अक्सर पार्टियों में साथ दिखाई देते थे.
8.संजय खान के लिए कहा जाता है कि वह शॉर्ट टैंपर थे. इसका जिक्र खुद संजय खान ने अपनी बायोग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ में भी किया था. दरअसल, ताज होटल में एक पार्टी के दौरान संजय खान ने जीनत की सबके सामने पिटाई कर दी थी. ये मार इतनी दर्दनाक थी कि उनका जबड़ा टूट गया था और एक आंख पर उसके निशान आज भी दिखते हैं. इन्हीं वजहों के कारण संजय और जीनत का रिश्ता नहीं चल पाया. एक वजह संजय की पत्नी जरीन भी थीं, जब उन्हें इस रिश्ते की भनक लगी तो उनके घर में काफी हंगामा हुआ. इसके बाद जीनत ने संजय खान से रिश्ता तोड़ मजहर खान से शादी कर ली. हालांकि ये रिश्ता भी चल नहीं पाया और जीनत ने मजहर से तलाक ले लिया.
9. संजय ने जीनत की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी थी कि क्योंकि संजय ने जीनत को एक गाना शूट करने के लिए कहा था. लेकिन जीनत ने बिजी शेड्यूल के चलते मना कर दिया था. जब वह संजय से मिलने गईं तो उन्होंने जीनत की पिटाई सबके सामने कर दी.
10.’दोस्ती’ ने तो उन्हें एक परिपक्व अभिनेता की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया था. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!