January 20, 2020
जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेताओं ने बधाई दी
बिलासपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता कांशी साहू, अर्चना पोर्ते, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नड्डा जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पार्टी को नई दिशा मिलेगी साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने में सफलता प्राप्त करेंगे एवं भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती मिलेगी साथ ही आने वाले समय में अनेक राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को नड्डा जी के अनुभव का लाभ प्राप्त होगा तथा जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नही है उन राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी।