जेल के अंदर 15 दिन पहले से बना रहे थे भागने का प्लान, 10 कैदी थे तैयार और केवल 4 ही भाग पाए थे,तीन गिरफ्तार

लोरमी. गौरतलब है कि 26 अक्टुबर को मुॅगेली उपजेल से जेलब्रेक कर 4 विचाराधीन बंदी इंदर उर्फ इंद्रध्वज निवासी सिलतरा, तरूण उर्फ रितेश केंवट निवासी खोंगरसरा चौकी बेलगहना, सुरेश पटेल निवासी सेरमचुवा, धीरज पटेल निवासी ग्राम दुवारी थाना गुड जिला रीवा म.प्र. जो कि सभी गंभीर पंकरणों में गिरफतार कर मुॅगेली उपजेल में निरूद्ध थे जो कि 26 अक्टुबर को उपजेल से कुदकर भाग गये थे जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी एवं अपने सुचनातंत्र को सभी तरफ लगाये हुए थे वही आरोपीयों की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक ने पॉच हजार रूप्ये ईनाम की भी धोषणा किये थे। सभी फरार आरोपीयों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक सीडी टण्डन के निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी कादिर खान के मार्गदर्शन में लगातार फरार आरोपीयों की पुछताछ किया जा रहा था एवं परिजनों से संपर्क किया जा रहा था, वही पुलिस को मुखबिर से सुचना पर थाना लोरमी से सउनि सुशील बंछोर, प्र.आर राजेश बंजारे, लोकेश राजपुत, यशवंत डाहिरे, राजु साहु, भेषज पाण्डेकर, मुकेश कुर्रे, राजेन्द्र यादव दयाल दवास्कर, सुनील भास्कर, रवि मिंज, के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये गये सुचना के आधार पर धेराबंदी कर तीन आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त किये वही एक बंदी जो कि मध्यप्रदेश से है जो अभी पुलिस के पकड़ में नहीं आया, मध्यप्रदेश पुलिस के सभी थानों में इसकी सुचना भेज दिया गया जिसे जल्द पकडऩे की बात कहा गया है। वही पकड़े गये तीनो आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
कैसे पकड़ाये आरोपी – फरार अरोपी में से तीन आरोपी पकड़ाये जिसमें से इंदर उर्फ इंद्रध्वज निवासी सिलतरा जो कि अपने खार में छिपा हुया था जिसे पुलिस ने दौड़ाकर उसे धेराबंदी कर पकड़ा गया तरूण उर्फ रितेश केंवट निवासी खोंगरसरा चौकी बेलगहना जो कि महरपुर के खेत के खार में छिपा हुया था। सुरेश पटेल निवासी सेरमचुवा जो कि अपने घर के पटाव में दारू पीकर सोया हुया था पुलिस ने भी उसे धेराबंदी कर पकड़ा में सफलता प्राप्त किया। वही अभी भी एक जो जघन्य आरोपी है धीरज पटेल निवासी ग्राम दुवारी थाना गुड जिला रीवा म.प्र. का उसकी सरगर्मी से तलाश पुलिस कर रही जिसकी सुचना मध्यपद्रेश के सभी थानों में दे दिया गया है।
15 दिन पहले बना रहे थे जेल से भागने का प्लान – जेल ब्रेक कर भागे पकड़ाये तीन आरोपीयों ने बताया कि 15 दिन पहले से भागने का प्लान बना रहे थे बैरक में 13 कैदी रहते है जिसमें से 10 कैदी ने जेल से भागने के लिए तैयार हुये थे, जिस तीन फरार होने वाले थे उसे दिन बैरक में रखे टी.वी. रखने वाले राड को धटना के दिन निकाले व बैरक का ताला तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसमें से 4 कैदी दिवाल फांदकर बाहर निकल गये, वही पुलिस गश्ती दल का सायरन बचने के कारण बाकी के कैदी को भी निकलना था लेकिन वो निकल नहीं पाये।
1 विचारधीन कैदी को मिलने वाला था जमानत – वही मिली जानकारी के अनुसार इंदर उर्फ इंद्रध्वज निवासी सिलतरा जो कि एक दो दिन बाद उसकी जमानत होने वाला था लेकिन वो उपजेल से भागने के कारण उसकी सजा और बढ़ जायेगी।
लोरमी पुलिस को मिली सफलता – मुॅगेली उपजेल से फरार 4 आरोपीयों में से 3 आरोपीयों को पकडऩे में लोरमी पुलिस को सफलता मिली जिसके लिए पुरी पुलिस टीम को बधाई दिया गया वही कुछ दिन से लगातार लोरमी पुलिस के द्वारा अपराध को अंकुश लगाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है लगातर आरोपीयों को पकड़ा जा रहा है