जैन इंटनेशनल स्कूल प्रबंधन की जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत
0 प्रबंधन ने बच्चें की ऑनलाइन क्लास रोकी, भड़के अभिभावक
0 केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं हाईकोर्ट के आदेश का हो रहा खुला उल्लंघन, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई किसी भी कीमत पर नही रोकी जानी चाहिए
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार, केंद्र सरकार, हाईकोर्ट की अहवेलना करने से नही चूक रहे है। बिलासपुर के प्राइवेट स्कूल अभी कुछ ही दिनों पहले एलसीआईटी पब्लिक स्कूल में आरोप लगा कि जिन बच्चों की फीस नहीं आई उन बच्चों का ऑनलाइन क्लास रोक दिया गया। वो मामला अभी सुलझा ही नही था कि जैन इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में भी बच्चे की ऑनलाइन क्लास को रोक दिया गया। आखिर इतनी हिम्मत कहां से आ जाती है, उसका सीधा सा इशारा जाता है जिला शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर क्योकि उन्होंने न तो एलसीआईटी स्कूल पर कार्रवाई और न ही जैन इंटनेशनल स्कूल पर कार्रवाई की है। जैन इंटरनेशनल स्कूल ने एक बच्चें का ऑनलाइन क्लॉस को रोक दिया। जिसकी शिकायत अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है। अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी पर ही मिलीभगत का आरोप लगाया है, कि जांच जिसकी करनी थी उसी से प्रतिवेदन बनवा के मंगा लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को अभिभावक ने फिर से एक पत्र लिख कर शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी से इसकी जांच कराएं की मांग की हैं।