जैविक खेती मिशन एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनांतर्गत जिला स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन
बिलासपुर. कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा 17 फरवरी 2020 को शासकीय सीसल प्रक्षेत्र चोरभठ्ठी विकासखंड तखतपुर में जैविक खेती, किसान गोष्ठी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनांतर्गत जिला स्तरीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर श्री अरूण साव थे। कार्यक्रम में भाग लेने जिले के सभी विकासखंडों से लगभग एक हजार कृषक उपस्थित हुए। कृषकों को जैविक खेती एवं मृदा स्वास्थ्य के संबंध में वैज्ञानिक द्वारा जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि श्री अरूण साव द्वारा जिले के कृषकों को जल का उचित उपयोग करने हेतु ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का तथा मूंग उड़द उत्पादन करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर कोटा विकासखंड के ग्राम बछालीखुर्द के श्री संतोष गोड़ एवं अन्य 9 आदिवासी कृषकों को मूंग मिनीकिट 10 वितरण किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत गौठान ग्राम बेलपान को वर्मी उत्पादन हेतु और नर्मदा जागृति महिला स्व-सहायता समूह ग्राम बेलपान को आत्मा योजनांतर्गत कृषक अभिरूचि समूह के माध्यम से दस हजार रूपये रिवाल्विंग फंड प्रदान किया गया है। समूह की अध्यक्ष महिला किसान श्रीमती सुशील साहू ने बताया कि अभी तक 10 क्विंटल वर्मी खाद उत्पादन कर विक्रय किया जा चुका है। खाद बेचने से जो पैसे मिले हैं, उससे वे केंचुआ के उत्पादन एवं विक्रय का कार्य करेंगी। कृषि वैज्ञानिकों ने मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं मिट्टी नमूना लेने की प्रक्रिया एवं जांच के विक्रय पर प्रकाश डाला। गर्मी धान के बदले मक्का की खेती करने पर विस्तृत रूप से चर्चा कर कृषकांे को मक्का उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया। उप संचालक कृषि श्री शशांक शिंदे ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, सौर सुजला योजना, मृदा एवं जल संरक्षण आदि विषय पर कृषकों को जानकारी दी। मेले में लोककला मंच के कलाकारों ने उपस्थित कृषकों को स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली मंे शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं जैसे नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, मक्का की खेती, स्प्रिंकलर, ड्रीप से खेती, आत्मा योजना, जैविक खेती के बारे में नृत्य प्रहसन के माध्यम से जानकारी दी। गर्मी धान के स्थान पर मक्का की खेती करने हेतु इच्छुक ग्राम चोरभठ्ठी से 20 कृषकों को मक्का मिनीकिट निःशुल्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संभागीय संयुक्त संचालक कृषि श्री एम.के.चैहान, उप संचालक श्री शशांक शिंदे, बिलासपुर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता श्री आर.के.एस. तिवारी, कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री राजेश ठाकुर, श्री राजेन्द्र सिंह जैविक कृषक, चोरभठ्ठी के सरपंच, अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर एवं गौरेला, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी तोरवा एवं बिलासपुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कोटा एवं तखतपुर एवं श्री गुलाब सिंह राजपूत उपस्थित थे।