जोगीसार में मुख्यमंत्री की सभा : जोगी कांग्रेस के विधायकों का कांग्रेस प्रवेश पर हाईकमान करेगा फैसला : भूपेश

बिलासपुर. मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी पार्टी में विधायकों की संख्या पर्याप्त हैं, फिर भी अगर कोई अपनी मर्जी से कांग्रेस प्रवेश करना चाहता है तो पार्टी हाई कमान इस पर फैसला करेगी, मैंन नहीं चाहता कि कोई दलबदल हो। कोई भी चुनाव हो महत्वपूर्ण होता है कांग्रेस पार्टी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद कुमार जोगी के परंपरागत मरवाही सीट में कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय चुनाव प्रचार करने पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा जनता सब देख रही है कि किसने क्या काम किया। राजू गांधी न्याय योजना, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, गौधन योजना और मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों को जनता देख चुकी है। सबसे बड़ी न्यायाधीश हमारी जनता है। रमन सिंह जी 15 सालों में पहली बार मरवाही जा रहे हैं। इससे पहले किसी भी विकास यात्रा या फिर किसी अन्य योजना को लेकर रमन सिंह मरवाही नहीं गए। बिलासपुर से ही लौट जाते थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपचुनाव के दौरान गुरुवार को स्व. अजीत जोगी के गृहग्राम जोगीसार पहुंचे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को पर्यटन जिला के रूप में विकसित करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि रमन सिंह अपने 15 सालों के कार्यकाल में कभी जोगीसार नहीं पहुंचे। रमन सिंह ने कभी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाने का दर्जा नहीं दिया। हमारी सरकार ने 22 महिने के कार्यकाल में 36 वादों में 23 वादे पूरे कर लिये हैं। मालूम हो कि जोगी कांग्रेस खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश को लेकर जोर-शोर से चर्चा की जा रही है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ तौर कहा कि पार्टी हाईकमान ही कांग्रेस प्रवेश करने वालों पर फैसला करेगी।