जोगी जी का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति : अमर अग्रवाल
बिलासपुर.प्रदेश के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होनें कहा रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में विगत 9 मई से गहन चिकित्सा में उनका इलाज चल रहा था लेकिन आज पुनः कार्डियक अरेस्ट आने से छत्तीसगढ़ ने आज अपरान्ह अपने लोकप्रिय और कद्दावर नेता श्रेष्ठ प्रशासक एवं उच्च कोटि के विद्वान को हमेशा के लिए खो दिया। राजनीति में आने के पहले आईएएस और आईपीएस के लिए चुने गए थे।वे विधायक और सांसद भी चुने गए ।छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 1 नवंबर 2000 को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने।उनके नेतृत्व में ही प्रदेश के विकास एव लोक कल्याणकारी योजनाओ की रूपरेखा तय की गईएछत्तीसगढ और छत्तीसगढ़िया के हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहते थे और गांव गरीब किसानों के दुलारे नेता थे।बिलासपुर उनका गृह जिला रहा है। बिलासपुर के विकास को लेकर विशेषकर लालायित रहते थे। सदैव मुखर होकर सार्वजनिक विषयो पर टिप्पणी करते हुए आम लोगो का मार्गदर्शन करते थे।उनका योगदान छत्तीसगढ़ की राजनीति में सदैव अविस्मरणीय रहेगा। परमात्मा अपने श्री चरणों मे उन्हे स्थान दे एव शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे।