जोनल रेल मुख्यालय में राजभाषा सप्ताह 2019 का शुभारंभ

बिलासपुर. महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आदेशानुसार मुख्यालय में दिनांकः 13.09.19 से 20.09.19 तक ‘‘राजभाषा सप्ताह‘‘ मनाया जा रहा है. सप्ताह का उद्घाटन मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक (एम.एंड एस.) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर  विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक -3 उपस्थित हुए। राजभाषा सप्ताह के प्रथम दिन जोनल सभा कक्ष में रेल कर्मियों के लिए ‘‘राजभाषा प्रश्न मंच ‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें राजभाषा, सामान्य हिंदी एवं फोटोयुक्त सामान्य ज्ञान को शामिल कर कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रति प्रेरणा का संचार किया गया. प्रश्नमंच के माध्यम से स्थानीय तीज-त्यौहार, कला-संस्कृति एवं पर्यवटन को भी प्राथमिकता दी गई थी।
         इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री शशि प्रकाश द्विवेदी ने अपने संबोधन में हिंदी दिवस के उद्ेदश्य से सभी को अवगत कराया तथा प्रतियोगिता में शामिल कर्मचारियों को शुभकामनांए दी। मुख्य राजभाषा अधिकारी ने सभाकक्ष में माननीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जी का ‘हिंदी दिवस संदेश‘ का वाचन किया गया। क्विज कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 04 सदस्यों की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने प्रतियोगिता के लिए पूरा उत्साह दिखाया तथा सरल हिंदी में कार्य करने का संकल्प लिया. प्रतियोगिता में विजेता घोषित कुल 04 टीमों में प्रथम स्थान रेल सुरक्षा बल द्वितीय स्थान वाणिज्य, तृतीय स्थान यां़त्रक एवं चतुर्थ स्थान लेखा (यातायात) ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांकः 20.09.2019 को आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्री संतोष कुमार, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी आमंत्रित थे तथा द्वितीय निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने निभाई थे. क्विज मास्टर की टीम में श्री पी.एल. जाटवर, श्री पी.के.गवेल , श्री एन . के .पांडेय एवं श्री सावन सिंह ने सक्रिय भूमिका का निर्वाह किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!