झारखंड का रामगढ़ जिला इस मामले में बना नंबर-1, Niti Aayog ने भी की तारीफ
नई दिल्ली. सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग (Niti Aayog) द्वारा जारी आकांक्षी जिलों (Aspirational Districts) की नवंबर महीने की लिस्ट में झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले को पहला स्थान मिला है.
नीति आयोग ने एक ट्वीट में कहा कि यादगीर (कर्नाटक), गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में झारखंड के दुमका को चौथा और साहिबगंज को 5वां स्थान मिला है.
डेल्टा रैंकिंग द्वारा तैयार की गई इस लिस्ट में 112 से अधिक आकांक्षी जिलों द्वारा 6 डेवलपमेंटल एरिया में की गई प्रोग्रेस को ध्यान में रखा गया है. ये 6 डेवलपमेंटल एरिया स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, फाइनेंशियल इनक्लूजन, स्किल डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हैं, जिन्हें ध्यान में रखा गया.
गौरतलब है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम (Aspirational District Program) जनवरी 2018 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य उन जिलों को आगे बढ़ाना है, जिनमें महत्वपूर्ण सामाजिक एरिया में कम प्रगति देखी गई है. और कम विकसित इलाके के तौर पर सामने आए हैं. आकांक्षी जिलों की यह रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है.