झारखंड के जमशेदपुर और कर्नाटक के हम्पी में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
नई दिल्ली. झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर और कर्नाटक (Karnataka) के हम्पी में शुक्रवार की सुबह-सुबह भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके में महसूस किए गए. कर्नाटक में आए भूकंप की तीव्रता 4.0 तो झारखंड में 4.7 तीव्रता रही. झारखंड में आए भूकंप का केंद्र जमशेदपुर ही रहा. भूकंप के बाद लोगों में दहशत पैदा हो गई. लोग डर के चलते घरों से बाहर निकल आए. जमशेदपुर में सुबह 6 बजकर 55 मिनट सुबह भूकंप आया. अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. इसे संयोग कहें, या कुछ और, ठीक इसी समय पर (सुबह 6 बजकर 55 मिनट) कर्नाटक के हम्पी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दो दिन पहले ही, बुधवार को दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा रहा. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. दिल्ली में तो पिछले डेढ़ महीने में 11 बार भूकंप के झटके लग चुके हैं.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 12, 13 और 16 अप्रैल को भूकंप के झटके लग चुके हैं. इसी तरह मई में भी भूकंप के झटकों के लगने का सिलसिला जारी रहा. 6, 10, 15 मई और 28 मई को दिल्ली-फरीदाबाद एनसीआर में झटके लगे. इसके बाद 29 मई को दो बार झटके लगे, जिसका केंद्र रोहतक रहा.