झारसुगुडा-राउरकेला रेल खंडों में आवश्यक कार्य होने के कारण इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुडा एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगुडा-राउरकेला रेल खंडो के बीच में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरूप दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियां
01) दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटा एवं बिलासपुर से छूटने वाली 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
01) दिनांक 31 अक्टूबर, 2019, (प्रत्येक शनिवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर झारसुगुडा से 58112 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर बनकर रवाना होगी। प्रत्येक शनिवार को 58111/58112 टाटानगर-ईतवार-टाटानगर पैसेंजर झारसुगुडा एवं ईतवारी के बीच रदद रहेगी।
02) दिनांक 31 अक्टूबर, 2019, (प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर को झारसुगुडा में समाप्त कर झारसुगुडा से ही 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बनकर रवाना होगी। प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर झारसुगुडा एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
हबीबगंज -सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस में 05 अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा : रेलवे प्रशासन द्वारा हबीबगंज-शालीमार के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षित बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गाडी संख्या 22169/22170 हबीबगंज-सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस में 05 अतिरिक्त (01 एसी-3 कोच एवं 04 स्लीपर कोच) की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान की जा रही है। यह सुविधा हबीबगंज से दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 से छुटने वाली गाडी संख्या 22169 हबीबगंज-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस एवं सांतरागाछी से दिनांक 03 अक्टूबर, 2019 को छुटने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सप्रेस से दी जा रही है। इन स्थायी अतिरिक्त कोचों की उपलब्धता से इन गाडियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी।