झीरम श्रद्धांजली दिवस मनाने एवं छग को शांति का टापू बनाने का संकल्प लेना ही झीरम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर सर्वसम्मति से भूपेश बघेल सरकार के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पास करती है कि भूपेश बघेल सरकार ने 25 मई को शहीद श्रद्धांजली दिवस घोषित कर सभी से यह संकल्प लेने का अनुरोध किया है कि छग शांति का टापू बना रहे उक्त प्रस्ताव आज की बैठक में प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने प्रस्तुत किया। जिसका समर्थन जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, आशीष सिंग ठाकुर, भूवनेष्वर यादव सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 25 मई 2013 की घटना तत्कालीन रमन सरकार की लापरवाही या दूसरी शब्दों में कहे कि राजनीति षड़यंत्र था, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना देखने को मिली, जब तक राजनीतिक दल के घोषित कार्यक्रम को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान नहीं की गई और नक्सली इसका फायदा उठाकर सामुहिक नरसंहार करने में सक्षम रहे। जिसका पूरा का पूरा दोश भारतीय जनता पार्टी की सरकार का था। आज भी केन्द्र की भाजपा सरकार जांच में अवरोध पैदा करने का काम कर रही है। शहीद परिवारों को आज भी न्याय का इंतजार है, शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद महेन्द्र कर्मा, शहीद विद्याचरण शुक्ल, शहीद उदय मुदलियार, शहीद दिनेश पटेल को मैं श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मैं नमन करता हूँ। कार्यक्रम को विधायक शैलेश पाण्डेय, विधायक रश्मि सिंग, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रदेश सचिव विवेका बाजपेयी ने भी संबोधित किया। विवेक बाजपेयी अपना संस्मरण बताते हुए रो पड़े, उन्होंने कहा कि मैं उस यात्रा में शामिल था, जब भी घटना को याद करता हूँ तो सिहर उठता हूँ वर्तमान सरकार से मैं शहीद परिवारों की ओर से मांग करता हूँ कि षड़यंत्र की जांच जल्द से जल्द पूरी कर दोषियों पर कार्यवाही हो। जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए श्रद्धांजली दिवस घोषित किया जाये। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने शहीद नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन तेजी से मजबूत हो रहा था, तत्कालीन रमन सरकार घबरा गई थी, जिसका नतीजा षड़यंत्र के रूप में यह घटना सामने आयी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, दिलीप लहरिया, विधानसभा प्रत्याशी राजेश शुक्ला, राजेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, अजय यादव, अरविंद शुक्ला, अमित यादव, त्रिभुवन साहू, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रदीप बाजपेयी, सुभाष ठाकुर, पुश्पेन्द्र साहू, परम गोरख, भरत जूरयानी, मोहन बोले, बृजेश साहू, गणेश रजक, अखिलेष गुप्ता, सालिक यादव, डी.के.यादव, नवीन साहू, बंटी साहू, परदेशी धनकर आदि उपस्थित थे।
स्व. श्रीकांत वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस ने नमन किया एवं प्रतीमा पर फूल चढ़ाये : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर ने विधायक शैलेष पाण्डेय, रश्मि सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महामंत्री अर्जुन तिवारी, पिछड़ावर्ग प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र साहू, पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, दिलीप लहरिया, सुभाष ठाकुर की उपस्थिति में उनके जीवनकाल साहित्यिक क्षेत्र की उपलब्धियां और उनके बिलासपुर के प्रति लगाव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई।