टाटा इंडिगो कार से 35 बोतल अंग्रेजी की अवैध शराब जप्त

रतनपुर. रतनपुर की ओर से तेज रफ्तार में बिलासपुर की ओर जा रहे टाटा इंडिगो कार की कोनी थाना प्रभारी ने रुकवा कर जब तलाशी लिया तो उसमें से 35 बोतल अंग्रेजी की शराब मिला । जिसके पश्चात उन्होंने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार को जप्त कर कोनी थाना ले आई । जहां पर आरोपीयो के खिलाफ उन्होंने 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है । इस संबंध में कोनी पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि रात 9 बजे करीब टाटा इंडिगो कार क्रमांक — सीजी — 04 — 2584 तेज रफ्तार में रतनपुर की ओर से बिलासपुर की ओर जा रही थी । जिसे थाना प्रभारी शीतल सिदार ने रुकवा कर जब तलाशी लिया तो कार में 35 नग शराब की बोतल 750 एम एल का सील बंद मिला । जोकि 16,800 रूपये की है । तब दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ किया । जहां पर आरोपियों ने अपना नाम विजय हिंदूजा पिता दौलतराम हिंदुजा उम्र 30 वर्ष यदुनंदन नगर तिफरा बताया वही दूसरे युवक ने अपना नाम कृत नारायण पटेल पिता भारद्वाज पटेल उम्र 28 वर्ष खोखरा पुसौर रायगढ़ निवासी बताया जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर कोनी थाना ले गई । जहां पर उनके खिलाफ अबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में आज पेश करने की तैयारी कर रही है ।