टिकट चेकिंग अभियान में 20 लाख रूपये से अधिक बतौर जुर्माना वसूले गये

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल में संयुक्त रूप से एक सघन टिकट चैकिग अभियान दिनांक 21 से 30 अगस्त, 2019 तक सभी खंडों में चलाया जा रहा है। इस अभियान में 21 एवं 22 अगस्त, 2019 को पकडे गये बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक किये गये सामानों एवं अन्य मामलों से 20 लाख रूपये से भी अधिक भाडा/जुर्माना का वसूला गया।
      इस विशेष टिकट चेकिग अभियान के पहले एव दूसरे दिन में मुख्यालय सहित बिलासपुर, रायपुर एव नागपुर रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सहित वाणिज्य विभाग एवं सुरक्षा विभाग के 13 अधिकारियों एवं 154 कर्मचारियां की टीम के द्वारा लगभग 105 गाडियों एवं रेलवे स्टेशनों में अभियान चलाया गया। 
       इस टिकट चैकिंग अभियान के दौरान दोनों दिनो में कुल 5321 मामले पकडे गये, जिनमें बिना टिकट के एवं अनियमित टिकट के बिना बुक किये लगेज के तथा अन्य मामलों के पाये गये। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुछ गाडियां के पेन्ट्रीकार का भी निरीक्षण किया गया तथा कुछ मामले अनाधिकृत वेंडर के भी पकडे गये। इसी प्रकार ट्रेनों की साफ सफाई एवं खान पान की व्यवस्था एवं गुणवŸा की भी औचक जॉच की जा रही है।
यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही ट्रेनों में सफर करें एवं राष्ट्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!