टिकट निरीक्षक प्रियंका दास को मानवता भरे कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित

बिलासपुर. मंडल वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के साथ-साथ मानवता भरे बेहतरीन कार्य भी किये जा रहे हैं। इस संदर्भ में दिनांक 19 सितम्बर को बिलासपुर स्टेशन में टिकट चेकिंग कार्य में कार्यरत टिकट निरीक्षक श्रीमती प्रियंका दास द्वारा परिजनों से बिछडे 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे को डरे अवस्था में देखकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उस बच्चे ने बताया कि वह अकेला है और घर से भागकर यहां पहुंचा है। टिकट निरीक्षक ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए उसे चाइल्डलाइन के सुपूर्द किया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल ने इस मानवता भरे कार्य की सराहना की तथा उक्त टिकट निरीक्षक को मंडल सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुलकित सिंघल एवं सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। इनके द्वारा किए गये इस कार्य की प्रशंसा सभी शाखाधिकारियों एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई।
चाइल्डलाइन के कर्मचारियों द्वारा उक्त बच्चे से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम शिवबदन कुमार कोल पिताजी का नाम रामसमारे कोल निवासी ग्राम खारा थाना पनवार जिला रींवा मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया साथ ही उन्होने अपने पिता का संपर्क नंबर भी बताया। बच्चे के बताये गये नंबर पर संपर्क कर उसके पिता को बच्चे से संबंधित जानकारियां देकर यहां बुलाया गया है। सम्पूर्ण दस्तावेज परीक्षण उपरांत बच्चे को उनके परिजनों के सुपूर्द किया जाएगा।