टीचर्स एसोसिएशन ने किया बोर्ड मूल्यांकन कार्य स्थगित करने की मांग
बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण होने वाले लाॅक डाउन को देखते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल को बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्थगित करने की अपील की है. मालूम हो कि वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लाॅक डाउन घोषित की गई है. ऐसी स्थिति में 10 वीं और 12 वीं की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कराया जाना उचित नहीं है. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालयों में उत्तर पुस्तिका का वितरण केन्द्र से मूल्यांकनकर्ताओं को उत्तर पुस्तिका लाने के लिए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है, जो वर्तमान में जारी लाॅक डाउन में उचित नहीं है. यदि उत्तर पुस्तिका को मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों के घर पहंुचाया जाता है तो विभिन्न व्यक्तियों के संपर्क से होने के कारण कोरोना से संक्रमित होने की संभावना बढ़ सकती है. वहीं लाॅक डाउन के कारण बोर्ड परीक्षा के कुछ पेपर स्थगित किया गया है, जो थाने में सुरक्षित रखा गया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि स्थगित परीक्षा होगी की नहीं. ऐसी स्थिति में मूल्यांकन कार्य में जल्दबाजी किया जाना उचित नहीं है. इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक आदि उपस्थित थे.