टीम इंडिया के इस मैच से क्रिकेट मैदान पर हो सकती है दर्शकों की वापसी


मेलबर्न. 5 महीने से स्टेडियम के अंदर की कुर्सियों का दर्शन करने के लिए तरस गए क्रिकेट प्रेमियों के लिए कम से कम ऑस्ट्रेलिया से एक अच्छी खबर आ रही है. भले ही क्रिकेट प्रेमियों को यूएई में होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान भी स्टेडियम में कोरोना वायरस महामारी के कारण अंदर आने की अनुमति नहीं मिले, लेकिन 2 महीने बाद होने जा रहे टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दर्शकों को स्टेडियम के अंदर बैठकर मैच देखने का मौका मिल सकता है.

कम से कम ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की सरकार तो यही योजना बना रही है. विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने सोमवार को कहा कि वे मेलबर्न में भारतीय टीम के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात कर रहीं हैं.

दर्शक संख्या की जा सकती है सीमित
विक्टोरिया की पीएम ने कहा कि उनकी सरकार क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस के आयोजन के दौरान भी दर्शकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ भी बात कर रही हैं. एंड्रयूज ने मीडिया से कहा, स्टेडियम में दर्शकों की वापसी से पहले हमें बहुत सारी बातें तय करनी होंगी. हमें देखना होगा कि दर्शकों की सुरक्षित संख्या क्या होगी. इस समय यह कहना काफी मुश्किल होगा कि यह संख्या क्या होगी. उन्होंने कहा, इस बारे में अभी फैसला करना हमारे लिए जल्दबाजी होगी. हम अधिक से अधिक लोगों को वहां देखना चाहते हैं, बशर्ते यह सुरक्षित हो.

मेलबर्न से मैच छिनने की भी है संभावना
भले ही विक्टोरिया की प्रधानमंत्री बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दर्शकों की भीड़ मैदान में देखना चाहती हैं. लेकिन राज्य में बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के असर के बीच ऐसी भी अफवाहें हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हर साल 26 दिसंबर के मौके पर होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी इस बार किसी अन्य राज्य को दी जा सकती है.

दरअसल जुलाई से लॉकडाउन का सामना कर रहे विक्टोरिया में देश के कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से 75 प्रतिशत सामने आए हैं, जबकि कुल मौतों में से 90 प्रतिशत मौतें इसी राज्य में हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के 26, 000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

लाखों की पसंद होते हैं ये दोनों खेल आयोजन
जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के लिए मेलबर्न पार्क में 8 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल दिसंबर में बॉक्सिंग-डे टेस्ट को देखने स्टेडियम में 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे. लेकिन इस बार नजारा अलग है. ऑस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल का फाइनल पहली बार मेलबर्न के बाहर आयोजित करना तय हो चुका है. यह अक्टूबर में ब्रिसबेन में आयोजित होगा. इसी तरह से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मेजबानी का प्रबल दावेदार भी अब मेलबर्न की जगह एडिलेड को माना जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!