टीम त्रिलोक ने बटवाया 10000 से ज्यादा मास्क और सैनिटाइजर


बिलासपुर.कोरोना महामारी से बचाव हेतु कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 बिलासपुर, एवं मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर तथा श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास पार्षद वार्ड क्रमांक 68 के मार्गदर्शन में.. जनप्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास के सहयोगियों ने 10,000 से ज्यादा मास्क और 5000 से ज्यादा सैनिटाइजर का वितरण बड़ी कोनी, रिवर व्यू कॉलोनी, रामायण नगर, एवरविन नर्सरी कॉलोनी, छोटी कोनी, लोधिपारा, सरकंडा  आदि क्षेत्रों में. करवाया, विदित हो कि जब से लॉक डॉन की घोषणा हुई है तब से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों के साथ कोरोना महामारी से लड़ने की लड़ाई में जुटे हुए.. इस अभियान में बारी-बारी से मोहल्ले वाइज श्री राजू पटेल श्री श्रीनाथ गढ़वाल बल्ले गौड़ धरम केवट, शिव पटेल मन्नू ,डीडी यादव, वेदव्यास श्रीवास, अंबुज अग्निहोत्री आनंद श्रीवास पंडित सुनील शर्मा रोहित शुक्ला  राहुल पांडे राहुल श्रीवास दीपक यादव सुरेश यादव समारू यादव रवि यादव लाला यादव तुलसीदास फूलचंद सारथी मनोज पटेल मनोज गढ़वाल मनोज दास सुरेश पटेल अनिल पटेल हर्ष  कश्यप .हेमंत  सिदार राजा कोरी जय शर्मा . प्रवीण वस्त्र कार दीपक दास कपिल केवट  तिरिथ केवट रिंकू गढ़वाल रामु पटेल चिंटू पटेल प्रकाश शर्मा मोनू पिल्ले दीपक खरे भगत केवट राजेश श्रीवास शरद यादव श्री प्रफुल्ल पांडे घासीराम बारामत पंडित रामकृष्ण तिवारी राममिलन राठौर शत्रुघ्न कहार मेंसर सोनवानी पंडित सुनवानी संतोष यादव विजय जोशी इमरान खान सुरेश गढ़वाल धनेश्वर मरकाम राजू सारथी आशु सारथी घनश्याम सुनवानी शशि खांडे धनु महिलांगे गांधी यादव आदि जनों ने अपना योगदान दिया टीम त्रिलोक श्रीवास द्वारा अनवरत रूप से किए जा रहे जनहित कार्यों  का आम जनों में भूरी भूरी प्रशंसा किया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!