टीवी एक्टर Parth Samthaan भी हुए कोरोना के शिकार, सीरियल की शूटिंग रोकी गई
नई दिल्ली. ‘कसौटी जिदगी की’ के रिबूट में अनुराग बसु की भूमिका निभाने वाले फेमस टेलीविजन अभिनेता पार्थ समथान (Parth Samthaan) कीकोविड- 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जानकारी कुछ ही देर पहले एक्टर ने खुद ट्विटर पर शेयर की है. इस रिपोर्ट के सामने आने पर शो की शूटिंग रोक दी गई है और टीम के जो सदस्य उनके साथ संपर्क में थे, अब जल्द ही उनकी भी जांच की जाएगी.
पार्थ ने यह खबर ट्विटर पर साझा की. उन्होंने लिखा है, “हाय दोस्तों, मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं आग्रह करूंगा और हर किसी से अनुरोध करूंगा, जो पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ घनिष्ठ संपर्क में हैं. कृपया अपनी जांच करा लें. मैं उनके सभी समर्थन के लिए BMC को धन्यवाद देता हूं, कृपया सुरक्षित और सुरक्षित रहें! ”
‘कसौटी जिन्दगी की’ के निर्माता बालाजी टेलीफिल्म्स ने एक बयान में कहा, ”हम विभिन्न हितधारकों को सूचित करना चाहते हैं कि शो कसौटी जिन्दगी की से हमारी प्रतिभा में से एक को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. अब उनका ईलाज जारी है. हमारी पहली प्राथमिकता हमारी प्रतिभा, उत्पादन दल और कर्मचारियों की सुरक्षा में मदद करना है. हम दिशानिर्देश में विस्तृत सभी सावधानी बरत रहे हैं. हम अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते रहेंगे और सामाजिक सहभागिता, स्वच्छता, यात्रा, और सेटों के बारे में दिशानिर्देशों को लागू किया है.”
बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रोडक्शन हाउस के बयान को साझा किया और लिखा, ”सभी आवश्यक सावधानी बरती जा रही हैं, एसओपी का पालन किया जा रहा है. बालाजी में स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे पहले हमारे पास आती है. ख्याल रखना. जय माता दी!”