टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, 3 गिरफ्तार


बलिया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पत्रकार की हत्या पर बलिया के एएसपी संजय यादव ने बताया, ‘रतन सिंह की सोमवार रात फेफना गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय फेफना गांव में वो अपने घर की तरफ जा रहे थे.’

उधर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों अरविंद सिंह, दिनेश सिंह और सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले बलिया पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार पत्रकार रतन सिंह का अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आज शाम फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, उसी में पड़ोसी ने गोली मार दी. आरोपी दिनेश सिंह उनका दूर का रिश्तेदार है. पुलिस कार्यवाही में जुटी है.

बता दें कि पुलिस ने रतन सिंह के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. रतन सिंह की हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!