टेक्नो पोवा स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
नई दिल्ली. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो पोवा (Tecno Pova) ने भारत में 6000mAh की बैटरी के साथ बजट रेंज में एक फोन लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत इतनी कम है कि एक आम इंसान बिना ज्यादा कुछ सोचे आराम से खरीद सकता है.
4जीबी और 6जीबी वेरिएंट में हुआ लॉन्च
कंपनी ने इस फोन को 4 जीबी और 6 जीबी वेरिएंट में लॉन्च किया है. 4 जीबी+ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. भारत में इसकी सेल 11 दिसंबर को 12 बजे से शुरू होगी. फोन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं.
फोन में ये हैं स्पेसिफिकेशन
फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्रॉफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है. इसके अलावा यहां एक डेडिकेटेड AI लेंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/एजीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.