टोलप्लाजा कर्मचारियों की मनमानी से वाहन चालक परेशान,फास्ट्रेक वालों को करना पड़ता है इंतजार


बिलासपुर. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के राष्ट्रीय राजमार्गों को सुगम एवं सुलभपूर्ण बनाने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन- सिक्सलेन बनवाकर इन मार्गों पर चलने वालो को सुविधा प्रदान की है। इसी क्रम में बिलासपुर से रायपुर सड़क को भी फोरलेन-सिक्सलेन मे तब्दील किया गया है। जिसपर सड़क मुकम्मल पुर्ण होने से पूर्व ही पथकर टोलटैक्स वसूली शुरू हो गई है। जिसमें भोजपुरी टोलप्लाजा मे फास्ट ट्रैक पर्ची कटवा चुके वाहन चालकों को टोलप्लाजा पार करने मे काफी इंतजार करना पड़ता है। इस टोलप्लाजा बेरियर पर बैठाये गये अनुभवहीन कर्मचारी वाहन चालकों की गाड़ी देर तक रोककर फास्ट ट्रैक शो नहीं कर रहा है। कहकर बहस करते है, जबकि फास्ट ट्रैक पर्ची वाहन चालकों द्वारा पूर्व में इसलिए कटवाई जाती है,  कि टोलप्लाजा मे लाइन ना लगानी पड़े पर भोजपुरी टोलप्लाजा के कर्मचारियों की मनमानी से चारपहिया वाहन चालकों के साथ बडी गाडियों वाले ट्रक ड्राइवरों को भी परेशान किया जाता है। इस ओर न तो टोलप्लाजा ठेकेदार का ध्यान है,न ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी कभी निरीक्षण कर वाहन चालकों की समस्याओं पर ध्यान देते है। जिससे आये दिन उक्त टोलप्लाजा पर वाहन चालकों से विवाद होता है। शीध्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!