ट्रंप की दोबारा जीत चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो, बताई ये वजह
रियो डे जेनेरियो. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रिपब्लिकन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाएंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई डेमोक्रेट उम्मीदवार इन चुनावों में जीतता है तब भी दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते अच्छे बने रहेंगे.
दरअसल, बोलसोनारो ट्रंप की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं और उन्हें राजनीतिक रोल मॉडल कहते रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप और बोलसोनारो के रूढ़िवादी एजेंडे भी उन दोनों में समानता की तरफ इशारा करते रहे हैं. ब्राजील के ये दक्षिणपंथी नेता लैटिन अमेरिका और बाकी जगह भी वामपंथी नेताओं के आलोचक रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने लेफ्ट की तरफ झुकते अर्जेंटीना की भी ये कहकर आलोचना कर दी कि देश ने पूर्व कन्जर्वेटिव प्रेसीडेंट मॉरीसियो मैक्री की जगह वामपंथी अलबर्टो फर्नांडीज को जीताकर एक ‘झूठ’ को चुन लिया है.
अपने भाषण में बोलसोनारो ने उन आलोचकों पर भी निशाना साधा, जो देश के अमेजन रेनफॉरेस्ट को खतरे में बता रहे हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव बोलसोनारो ने लॉकडाउन पॉलिसीज की ये कहकर आलोचना की है कि ‘कोरोना वायरस से ज्यादा ये पॉलिसीज मार रही हैं’. उनका ये बयान तब आया है, जब ब्राजील में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या
गुरुवार को 2 मिलियन पहुंच गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक ब्राजील में 76000 से भी ज्यादा मौत हो चुकी है.
पिछले 2 महीने के वक्त में ऐसा 26वीं बार ऐसा हुआ है कि 24 घंटों में 30,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस आए हों. इनमें से 11 बार संक्रमित केसों की संख्या 40,000 को भी पार कर गई है. ब्राजील, अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस प्रभावित देश है.