ट्रंप ने फिर थपथपाई अपनी पीठ, बोले- मैंने बहुत अच्छा काम किया वर्ना…


वॉशिंगटन.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अनुमान जताया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण अमेरिका (America) में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है. लेकिन यह भी कहा कि शुरू में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी. इसी के साथ उन्होंने यह बताने की भी कोशिश की कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं को उन्हें ही फिर से क्यों चुनना चाहिए. ट्रंप इसी महीने कई बार अनुमान जता चुके हैं कि कोविड-19 से अमेरिका में करीब 60,000 लोगों की मौत हो सकती है.

ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत होने के बाद फिर से चुने जाने के हकदार हैं. बता दें कि वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.

अमेरिका में कोरोना से मौतें के आंकड़ें
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 मृतकों की संख्या 55,000 के पार जा चुकी है. ट्रंप ने कहा कि देश ने बहुत से लोग गंवा दिए.

ट्रंप ने फिर की अपनी तारीफ
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप शुरुआती अनुमान को देखें जो 22 लाख थी तो हम संभवत: इसे बहुत कम कर 60,000 से 70,000 पर ला पाए हैं. एक व्यक्ति के लिए इतना कर पाना बहुत है. और मेरे विचार में मैंने सच में बहुत अच्छे फैसले लिए हैं. सीमा बंद करना या चीन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाना बड़ा फैसला था.” ट्रंप ने कहा, “मेरे हिसाब से मैंने बहुत अच्छा काम किया है. मैं कहूंगा, एक व्यक्ति के लिए यह बहुत है.”

यह था अनुमान
उनके इस तर्क का आधार वह अनुमान है जिसमें कहा गया था कि अगर सामाजिक दूरी के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का प्रयास तेज नहीं किया गया तो अमेरिका में 15 से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!