ट्रंप ने मनाई दिवाली, कहा- अमेरिका में दीपावली मनाना धार्मिक आजादी की याद दिलाता है

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने शुक्रवार को दिवाली (Diwali) की बधाई दी. डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ओवल ऑफिस में भारतीय-अमेरिकी लोगों के छोटे-से ग्रुप के साथ दिवाली मनाई.
ट्रंप ने हिंदुओं, जैनियों, सिखों और बौद्धों को दिवाली की को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘पूरे अमेरिका (US) में दिवाली मनाना हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण सिद्धांत- धार्मिक स्वतंत्रता की याद दिलाता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रशासन हमारे संविधान में प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करता रहेगा जिसमें सभी धर्मों के लोगों को अपने विश्वास और विवेक के अनुसार पूजा करने का अधिकार है.’
ट्रंप ने कहा, ‘दिवाली की शुरुआत पर मेलानिया और मैं रोशनी के उत्सव को मनाने वाले लोगों को खुशहाली से त्योहार मनाने की कामना करते हैं.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और दुनियाभर में हिंदुओं, जैनियों, सिखों और बौद्धों के लिए यह पवित्र समय अंधेरे पर उजाले, बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की जीत मनाने का अवसर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘इस पवित्र अवधि के दौरान इन धर्मों के लोग प्रार्थना करते हैं, दीये और लालटेन जलाते हैं और दोस्तों व परिवार के साथ पारपंरिक उत्सव में भाग लेते हैं.’ भारत में इस साल 27 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी.