ट्रक व ट्रेलर से 400 लीटर डीजल पार रतनपुर पुलिस जांच में जुटी

रतनपुर. बिलासपुर मार्ग में गुरुवार और शुक्रवार की बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर ट्रक और ट्रेलर से 400 लीटर करीब डीजल की चोरी कर ले गए । इस घटना की नींद खुलने पर सुबह 5 बजे करीब दोनों ही वाहन चालकों को जानकारी हुई । जिसकी उन्होंने रतनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं । फिलहाल इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है ।
इस संबंध में वाहन चालक विष्णु यादव रीवा निवासी ने बताया कि वह रायपुर से निकला था । जो कि 2:30 बजे रात रतनपुर बिलासपुर मार्ग के लालू ढाबा के पास में पहुंचा था । तब उसे नींद आने लगी जो कि अपने डाला बॉडी ट्रक क्रमांक — यूपी –70 –जीटी — 2065 को सड़क किनारे खड़ा कर सो गया । सुबह 5 बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा कि टंकी खुला हुआ है । चाबी लगाकर देखा तो अज्ञात चोरों ने उसकी ढाई सौ लीटर करीब डीजल पार कर दिया था । उसका कहना है कि वह 277 लीटर रायपुर में डीजल डलवाया था । जिसकी कीमत 19 हजार 8 सौ रुपये हैं ।
इसी तरह से ट्रेलर क्रमांक — सीजी -15 -एसी 2637 से भी अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर गुरुवार और शुक्रवार की बीती दरमियानी रात डेढ़ सौ लीटर डीजल की चोरी कर लिया या है । इसका भी ड्राइवर रात 1 बजे करीब रतनपुर लालू ढाबा के पास पहुंचा था कि नींद आने पर वह भी सो गया । फिलहाल इस गाड़ी मालिक के द्वारा अभी तक रतनपुर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है ना ही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोई पहुंचा है फिलहाल रतनपुर पुलिस इस मामले की भी जांच में जुटी है कि आखिर वह सफेद कलर की स्कॉर्पियो किसकी थी और वे लोग कौन थे जो कि 400 लीटर करीब डीजल चोरी कर ले गए हैं ।