ट्रेक्टर-ट्राली चोरी के अभियुक्तगण की जमानत खारिज

टीकमगढ़. मीडिया सेल प्रभारी एन. पी. पटेल ने बताया कि फरियादी मुन्नालाल तिवारी ने थाना कुड़ीला में दिनांक 24.01.2021 को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उसका लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर जिसका नंबर MP36AA1302 एवं एक लाल रंग की ट्रॉली चोरी हो गई है। जिस आधार पर थाना कुड़ीला में अपराध क्रमांक 17/21 अंतर्गत धारा 379 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच दौरान उक्त ट्रैक्टर एवं ट्रॉली अभियुक्तगण रवि तिवारी एवं श्रीराम यादव निवासी टीला के यहां से जप्त किये गये एवं अभियुक्तगण के विरूद्ध अपराध घटित करना सिद्ध पाया गया। जिससे अभियुकक्तगण दिनांक 25.01.2021 को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 26.01.2021 को न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगण द्वारा जमानत हेतु आवेदन न्यायालय टीकमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसका विरोध करते हुए अभियोजन अधिकारी बृजेश कुमार असाटी ने विधि सम्मत तर्क रखे जिससे सहमत होते हुए न्यायालय ने आरोपी के उक्त जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।