ट्रेन पकड़कर दूसरे जिले भाग रहा शातिर चोर मस्तूरी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर. मस्तूरी थाना क्षेत्र के मोहतरा में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले शातिर चोर को मस्तूरी पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।पकड़े गये आरोपी से पुलिस ने चोरी के चांदी का गहना बरामद किया है।मस्तूरी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जनक कुमार सुमन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो चोर उसके घर मे घुसे थे और आलमारी से गहने चोरी कर रहे थे,तभी वह घर पहुँच गया और चोर उसके आने की आहट पाकर भागने में सफल हो गए थे,शिकायत की जांच के दौरान मस्तूरी पुलिस ने पहले ही एक नाबालिग को पकड़ लिया था वही दूसरा शातिर चोर सूरज उर्फ छबिलाल भोई निवासी पोड़ीभाठा थाना अकलतरा फरार था,इस मामले में गंभीरता से कार्य करते हुए मस्तूरी प्रभारी समेत टीम ने आखिरकार शातिर चोर को पकड़ लिया,जो गिरफ्तारी के डर से जांजगीर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।मस्तूरी पुलिस की टीम ने आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी, जिन्हें पता चला कि आरोपी फिर फरार होने की फिराक में है, जिसे अकलतरा रेलवे स्टेशन में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी ने इस चोरी के अलावा और भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसने यह कबूल किया और पुलिस ने उसके पास से चांदी के गहने को बरामद किया है। जिसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!