ट्रेन में नशीली दवाओं का जखीरा ले जाते एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. जीआरपी अनूपपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से एक व्यक्ति को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया। 13 को निरीक्षक आरपी सिंह आरक्षक पी के मिश्रा अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर तथा उप निरीक्षक डी के सिंह जीआरपी चौकी अनूपपुर माता बल सदस्यों के साथ मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से समय करीबन 6:00 बजे अनूपपुर प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस के आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को एक बैगनी कलर के ट्राली बैग के साथ पकड़ा गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम और पता इरशाद कुरैशी उर्फ बड़े पुत्र नौशाद कुरेशी उम्र -21 साल निवासी- वार्ड नंबर 14 बाधामुडा थाना-गौरेला जिला -बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) बताया एवं ट्राली बैग लेकर भागने का प्रयास किया उसे पकड़ कर उसके ट्राली बैग को चेक करने पर उसके अंदर  138 नग ऑनरेक्स और आरसी कफ सिरप प्रत्येक शीशी का वजन करीबन 100ml कीमत ₹120 प्रति प्रति नग कुल कीमत 16560 रुपए पाया गया। उसने बताया कि बुढार से खरीद कर नशीली दवाइयों का व्यापार करता है, तब उसे पकड़कर उसके सामान सहित जीआरपी चौकी अनूपपुर में लाया गया एवं उसके पास से 138 नग नशीली दवाइयों की शीशी को जप्त किया गया एवं उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 0/2020 धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल 1949 दिनांक 13.01.2020 कायम किया गया । मामले की विवेचना जीआरपी चौकी प्रभारी अनूपपुर द्वारा की जा रही है।

प्लेटफार्म पर घूमते तीन संदिग्ध पकड़ाये
जीआरपी अनूपपुर के साथ मिलकर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध संयुक्त रूप से वैधानिक कार्यवाही किया गया ।  उपरोक्त विषय के संबंध में श्रीमान जी को अवगत कराया जाता है कि आज दिनांक 13 .01.2020 को निरीक्षक आरपी सिंह एवं आरक्षक पीके मिश्रा अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर तथा उप निरीक्षक डी के सिंह प्रभारी जीआरपी चौकी अनूपपुर मातहत बल सदस्यों के साथ अनूपपुर प्लेटफार्म नंबर 1 पर समय करीबन 2:00 बजे यात्रियों के सामान की चोरी करने वालों के विरुद्ध चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम और पता 01- चंदन कछवाहा  पुत्र राम प्रसाद कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी- वार्ड नंबर 12 टीकर कला सागरपारा,थाना-गौरेला जिला- बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 02-कुल ज्योति सिकदर पुत्र नारायण चंद्र सिकदर उम्र-24 साल निवासी वार्ड नंबर 14 टीकर कला सागरपारा,थाना – गौरेला जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एवं 03-रवि रजक पुत्र कुंजी लाल रजक उम्र 22 साल निवासी -वार्ड नंबर 12 गुरुकुल के पास,थाना- गौरेला जिला- बिलासपुर (छत्तीसगढ़) बताए। तीनों व्यक्तियों को पकड़ कर जीआरपी चौकी अनूपपुर लाया गया एवं उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक क्रमशः 01/2020, 02/ 2020 एवं 03/2020 धारा 151 /107 , 116 (3) सीआरपीसी दिनांक 13.01.2020 कायम किया गया।

मोबाइल चोर पकड़ाया
दिनांक 12.01.20  को  टास्क टीम 1 एवं  जीआरपी  बिलासपुर   के द्वारा एक संदिग्ध युवक जिसका नाम पता दिनेश सूर्यवंशी पिता गणेश सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष पता -सूर्यवंशी पारा कोसमंडा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) को प्लेटफॉर्म क्र. 01, बिलासपुर हावड़ा छोर मे समय 13.15 बजे पकड़ा गया जिसके पास से  एक नग विवो कंपनी का मोबाइल  बरामद किया गया  जिस के संबंध में  उसने स्वीकार किया कि  वह यह मोबाइल को ट्रेन से चोरी किया था अतः जीआरपी बिलासपुर के द्वारा अपराध क्रमांक 04/2020 धारा 41(1-4) Crpc/ 379 IPC पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत 7000 रू आंकी गई है प्रार्थी के मिलने पर वास्तविक कीमत की जानकारी होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!