ट्रेन में मनचाही सीट और कोच पाने का सपना होगा पूरा, बस करें ये काम


नई दिल्ली. रेल यात्रा के दौरान यात्री अब अपनी पसंद की सीट और कोच को घर बैठे ही बुक कर सकेंगे. इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये अहम बदलाव किया है. रेलवे ने रजिस्टेशन चार्ट को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. जिससे कोइ भी यात्री अपनी पसंद की सीट और कोच को बुक कर सकता है. यात्रीगण भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) और ऐप पर रजिस्टेशन फार्म को देख सकते हैं.

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्री बुकिंग और खाली सीटों को ऑनलाइन देख सकते हैं. बुकिंग के अलावा हर श्रेणी के कोच में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपका कोच इंजन से कितना दूर है, इसकी जानकारी भी मिल आप रेलवे रजिस्टेशन चार्ट से ले सकते हैं.

रेलवे की छोटी सी पहल से यात्रा के दौरान होने वाली लोगों की परेशानियां काफी हद तक कम हो जाएंगी. सरकारी आंकड़ों की बात करें तो रेल यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी पसंदीदा सीट के नही मिलने से होती है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए रेलवे ने विचार किया है.

ऐसे चेक करें चार्ट
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्लिक करते ही चार्ट्स, वेकेंसी का ऑप्शन सामने खुलकर आएगा. इस ऑप्शन को खोलने पर आपको यात्रा की तिथि और बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करना होगा, जिसके बाद आरक्षण चार्ट पूरा दिखाई देगा. यही नहीं, ऐप के जरिए यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन में टीटीई ने खाली बर्थ को कहां आवंटित किया है.

कब देख सकते हैं चार्ट
पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है, जबकि दूसरे चार्ट को ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है. दूसरे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव दिखेगा. अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं, तो ऑनलाइन आरक्षण चार्ट से यह जानकारी हो जाएगी कि उस कोच में कितनी और कौन-कौन सी बर्थ खाली है. अभी तक सिर्फ श्रेणीवार सीट की उपलब्धता की जानकारी होती थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!