ट्रेन में सफर करने से पहले इन खबरों पर डालें एक नजर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नई प्रौद्योगिकी 3-फेस मेमू रैक के साथ चलेगी रायपुर- रायगढ़-रायपुर मेमू फ़ास्ट पैसेन्जर स्पेशल ट्रेन : बिलासपुर. रायपुर मंडल में आईसीएफ निर्मित नवीनतम डिजाइन के थ्री-फेज़ मेमू रैक इस रेक में ट्रेन -18 (वंदे भारत एक्सप्रेस) की कई डिज़ाइन विशेषताओं को अपनाया गया हैं और इसका ढॉचा स्टेनलेस स्टील से बना है। कोच में यात्री अनुकूल सुविधाओं ,एलईडी आधारित यात्री सूचना प्रणाली से यात्री को आगामी स्टेशन आने की सूचना और ट्रेन की गति, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी लाइटिंग, बायो-टॉयलेट और एयर स्प्रिंग्स युक्त आरामदायक बेहतर सवारी के लिए जैसी कई सुविधा शामिल हैं। रेक प्रोटेक्शन – एंटी फायर प्रोटेक्शन सिस्टम ’जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ उन्नत सुरक्षा भी प्रदान करता है, जो कोच में आग लगने पर सक्रिय हो जाता है। इसकी पेन्टोग्राफ में सेव ऑटोमैटिक ड्रॉप डिवाइस (ADD) और Det Overreach डिटेक्शन डिवाइस (ODD) भी है जो गति के दौरान असामान्यताओं का पता लगाता है और चालक दल को सिग्नल भेजता है। यह 3- फेज़ मेमू रेक पारंपरिक आईसीएफ डिज़ाइन की गई यात्री ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों को यात्रा का अलग आरामदक नवीन अहसास देगा।
उतर पूर्व रेलवे के बनारस रेल मंडल में भारी वर्षा के कारण रेलवे लाइन पर पानी होने के कारण कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा : उतर पूर्व रेलवे के बनारस रेल मंडल में भारी वर्षा के कारण रेलवे लाइन पर पानी होने के कारण दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
रदद होने वाली गाडियां
01) दिनांक 05 अक्टूबर, 2019 को छपरा से छूटने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
02) दिनांक 05 एवं 06 अक्टूबर, 2019 को दुर्ग से छूटने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडी
3 दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 को बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
26 फेरों के लिए रायपुर- रायगढ़ के बीच मेमू फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली दशहरा दुर्गा पूजा के अवसर पर रायपुर से रायगढ़ जाने एवं वापस रायगढ़ से रायपुर आने के लिए गाड़ी संख्या 08760/ 08761 रायपुर-रायगढ़-रायपुर मेमू फास्ट स्पेशल ट्रेन 26 फेरों के लिए दिनांक 6 अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक चलाई जा रही है । इस स्पेशल ट्रेन 08 कोच है । यह स्पेशल फ़ास्ट मेमू ट्रेन प्रतिदिन रायपुर से 12:00 बजे छूटेगी एवं 12:37 बजे तिल्दा, 13:00 बजे भाटापारा, 13:30 बजे बिल्हा, 14:05 बजे / 14.15 बिलासपुर, 14:40 बजे अकलतरा, 14:56 बजे जांजगीर-नैला, 15.15 बजे चांपा, 15:42 बजे बाराद्रार, 15.56 सक्ति, 16.15 खरसिया एवं 17:00 बजे रायगढ़ पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी रायगढ़ से 17:45 बजे रायपुर के लिए रवाना होकर खरसिया 18-10 बजे, सक्ति 18:25 बजे, बाराद्रार 18-39 बजे, चांपा 18:56 बजे, जांजगीर-नैला 19.08 बजे, अकलतरा 19:21 बजे, बिलासपुर 20:10 बजे पाहुचकर 20.20 बजे रवाना होकर बिल्हा 20:37 बजे, भाटापारा 21:10 बजे, तिल्दा 21.32 बजे एवं 22:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया रेलवे स्टेशन वासेबल एप्रोन का कार्य के लिए कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नांगपुर रेल मंडल के गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 03 पर वासेबल एप्रोन का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 से 14 अक्टूबर, 2019 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
रदद होने वाली गाडियां
1. दिनांक 11, 12 एवं 13 अक्टूबर, 2019 को डोगरगढ से छूटने वाली 68723 डोगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
2. दिनांक 12, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2019 को गोंदियां से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू गोंदिया एवं दुर्ग के बीच रदद रहेगी।
3. दिनांक 11, 12 एवं 13 अक्टूबर, 2019 तक रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोगरगढ मेमू दुर्ग एवं डोगरगढ के बीच रदद रहेगी।